प्रधान मंत्री को चिट्ठी लिखकर कैसे भेजें?
यह उत्तर मैं यह जान के लिख रहा हूँ की - भारत के प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखकर कैसे भेजे ?
अब मैं आपको एक बहुत ही सरल तरीका 🤯 बताने जा रहा हूँ ।
इस आसान तरीके से आप फटा-फट प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखकर भेज सकते है । 🖊️
🙂 आसान निर्देश 🙂
१. इस सरल तरीके के लिए आपके पास एक कंप्यूटर 🖥️ या मोबाइल 📱 होना ज़रूरी है ।
(आजकल सभी के पास यह उपलब्ध है )
२. इंटरनेट कनेक्शन 🌐 की व्यवस्था भी ज़रूर कर ले ।
३. किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र की मदद से आप इस दिए सरकारी वेबसाइट पे जाए - https://pmopg.gov.in/pmocitizen/Grievancepmo.aspx
यह केंद्रीय मंत्रालय द्वारा संचालित एक सरकारी वेबसाइट है ।
यह प्रधानमंत्री से सम्पर्क में बने रहने के लिए ही तैयार की गयी है । और जानकारी के लिए यहाँ जाएँ - Interact with PM
(गूगल क्रोम, फायर फॉक्स, और माइक्रोसॉफ्ट एज बढ़िया ब्राउज़र है )
४. यह वेबसाइट अंग्रेजी में है पर घबराइयेगा मत ! नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कीजिए और आप आसानी से प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखकर भेज सकते है । 👇👇
५. वेबसाइट पर जाने के बाद पर अब आपको ऐसी स्क्रीन दिखाई देगी 👇👇
६. Name - इसमें अपना पूरा नाम भर दीजिये ।
Complainant Category - यह आपकी पहचान एक पुरुष, स्त्री, ट्रांसजेंडर, या अन्य के तौर पर स्थापित करेगा ।
Male - पुरुष - अगर पुरुष है तो क्लिक करे ।
Female - नारी - अगर नारी है तोह क्लिक करे ।
Transgender - ट्रांसजेंडर - अगर तीसरे लिंग से सम्बंधित है तो क्लिक करे ।
Others (If an organization) - अन्य - अगर आप एक संस्था है ।
Country - देश - इसमें आप जिस देश से है उसे देश का नाम चुन कर क्लिक कर दीजिये । भारतीय निवासी India (भारत ) पर क्लिक कर दे ।
Address - इसमें आप अपना पूरा पता भर दीजिये ।
Pincode - पिनकोड भर दीजिये
State - भारत के जिस प्रदेश में रहते हो उसका नाम चुन लीजिये
District - ज़िले का नाम चुन लीजिये
Phone No. - अपना लैंडलाइन नंबर भर दीजिये (अगर है तो) - एसटीडी कोड के साथ
Mobile No - अपना मोबाइल नंबर भर दीजिये - यह भरना अनिवार्य है । भारत के रहने वाले अपना फ़ोन नंबर के पहले 91 ज़रूर लगाए - 91xxxxxxxxxx
Email Id. - अपनी ईमेल आईडी भर दीजिये - यह भरना अनिवार्य है ।
Category - आपका पत्र जिस विषय पर आधारित है उसको चुने - यह भरना अनिवार्य है ।
Public Grievance - जनता की शिकायत से सम्बन्धित
Suggestion / Feedback - सुझाव / प्रतिक्रिया
Financial Fraud / Scam - वित्तीय धोखाधड़ी / घोटाला
Greetings / Wishes - अभिवादन / शुभकामनाएँ
Appoinment with PM - पीएम से मिलने के लिए पत्र
Message requests - अन्य कोई विषय
Please enter Grievance Description upto 4000 characters
Special characters like ^ [ ^ { } ` ~ | ^ & # ! \ [ \ ] < > ] $ are not allowed.
इस बॉक्स में अपना पत्र लिखे - हिंदी या इंग्लिश में ।
ध्यान दीजियेगा - पत्र की सीमा ४००० शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए - यह भरना अनिवार्य है ।
- और ये चिन्ह आप नहीं लिख सकते: ^ [ ^ { } ` ~ | ^ & # ! \ [ \ ] < > ] $
Do you want to upload PDF Attachment ? - अगर आप अपना पत्र एक पीडीफ (PDF) में अपलोड करना चाहते है तो इसकी मदद लीजिये ।
Please type the characters appearing in the image below - कैपचा भरे - पिक्चर में दिए गए अंक भरे - यह साबित करने के लिए है कि आप रोबोट तो नहीं है - यह भरना अनिवार्य है ।
Submit - सबमिट का बटन दबाये अगर आपने सब सही सही भरा है । ✔️
Cancel - कैंसिल का बटन दबाये अगर आपको पत्र नहीं लिखना है । ❌
इस आसान तरीके से आप तुरंत प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखकर भेज सकते है ।
और आपको कही चिठ्ठी लिख के पोस्ट ऑफिस में भेजनी भी नहीं पड़ेगी । 🏢🚶♂️
thank You sir
ReplyDeletenice information
ReplyDeletethank u
ReplyDelete